बुमराह और रोहित ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर दी अब तक की सबसे करारी शिकस्त

in #cricket2 years ago

Screenshot_20220713-161114.jpg

कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां द ओवल में मंगलवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी है. जिससे भारतीय टीन ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है. इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शानदार शुरुआत रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 10वें ओवर के बाद 50 के पार पहुंचा दियाइस बीच, दोनों ही बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी होकर आसानी से चौके और छक्के लगा रहे थे, जिससे 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के 74 रन हो गया. जिसके बाद टीम को जीतने के लिए 37 रनों की जरूरत थी. 17वें ओवर में कार्स की गेंद पर छक्का मारकर कप्तान रोहित ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगा दिया. 18वें ओवर में शिखर ने मोईन अली की गेंद पर सिंगल लेकर भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंच दियाजिसके बाद 18.4 ओवर में कार्स की गेंद पर शिखर ने चौका लगाकर 114 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. कप्तान रोहित ने इस मैच में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 76 रन और शिखर ने 4 चौके की मदद से 54 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे हैं.

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत शर्मनाक रही, क्योंकि 7.5 ओवरों में 26 रनों के अंदर ही उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. मैच में बुमराह और शमी ने उनके शीर्ष क्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दिया था. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जबकि फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (7) भी ज्यादा देर तक टिक ना सके और चलते बनेवहीं, कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन मोईन (14) के आउट होते ही, अगले ओवर में शमी ने कप्तान बटलर (30) को चलता किया. डेविड विली (21) और ब्रायडन कार्स (15) ने 35 रनों की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड 25.2 ओवर में 110 रनों पहुंच सका. यह भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी ने 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया है।

Sort:  

Congratulations teem India

https://wortheum.news/@shankarbansari

Please follow me like my News 👆👆👆

पीयूष से 67% से like कर दिए पोस्ट
धन्यवाद
अनिल अत्री
@aanews