गड़ही के अतिक्रमण पर प्रशासन का चला बुलडोजर

संतकबीरनगर में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बालूशासन गांव में कुछ लोगों द्वारा पाटी गई गड़ही से प्रशासन ने अवैध कब्जा हटवाया। फिर से गड़ही का रूप दिया जा रहा है।
इसकी शिकायत गांव की एक महिला ने डीएम से की थी। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल अवैध कब्जा हटाने के लिए एसडीएम व सीडीओ को निर्देश दिया था। तहसीलदार, लेखपाल, सेक्रेटरी, टीए की मौजूदगी में फिर गड़ही खोदने के लिए काम शुरू किया गया।

कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन गांव निवासी आरती राय पत्नी राजेन्द्र राय ने डीएम को दिए गए पत्र में लिखा था कि गांव के गाटा संख्या 573 में 0.093 हेक्टेयर की भूमि गड़ही दर्ज है। जिसे गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर पाट लिया है। इससे गड़ही का अस्तित्व ही खत्म हो गया है। इस मामले को डीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल गड़ही का स्वरूप लाने के लिए एसडीएम व विकास विभाग को निर्देश दिया। तहसीलदार, लेखपाल, सेक्रेटरी और टीए व पुलिस की मौजूदगी में चिन्हीकरण करने के बाद जेसीबी लगा कर खुदाई का कार्य शुरू किया गया।

Screenshot_2023-01-11-15-40-46-985-edit_com.eterno.jpg