उर्से आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेलवी मनाया गया

मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत इशातुल इस्लाम भटपुरवा में उर्से आला हजरत इमाम अहमद रजा खां बरेलवी मनाया गया

संतकबीरनगर। मंगलवार को मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत इशातुल इस्लाम भटपुरवा में उर्से आला हजरत इमाम अहमद रजा खां धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उलेमा ए इकराम ने आला हजरत इमाम अहमद रजा खां के कारनामों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
मौलाना निसारुद्दीन निजामी ने कहा कि अरबी, फारसी और उर्दू में किताबें लिखीं, जिनमें तीस मात्रा के फतवा संकलन फतवा रजाविया, और कन्ज़ुल इमान (पवित्र कुरान का अनुवाद और स्पष्टीकरण) शामिल था। उनकी कई पुस्तकों का अनुवाद यूरोपीय और दक्षिण एशियाई भाषाओं में किया गया है। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम कामयाब हो सकते हैं।
इस दौरान प्रबंधक व समाजसेवी हाजी तैयब अली खान, मौलाना जफरूद्दीन निजामी, मौलाना हशमुल्लाह निजामी, मास्टर नूरूल कमर, मास्टर मोहम्मदुल्लाह, मास्टर इरशाद अहमद, मोहम्मद रईस, शाहिना खातून, ग्राम प्रधान शमशाद अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Screenshot_2023-09-13-07-06-43-640-edit_com.whatsapp.jpg