प्रदेश के नागरिकों के समृद्धि के लिए सरकार कटिबद्ध - प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह*

in #anuppur2 years ago

IMG-20220520-WA0000.jpg
अनूपपुर - मई 2022 - मध्यप्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के कल्याण की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्पूर्ण प्रदेश के नागरिकों को अपने परिवार का सदस्य मानते है। उनके हित संवर्धन के लिए लगातार 16-18 घंटे तक कार्य करते हैं। ईश्‍वर ने उन्हें अद्भुत शक्ति दी है। उक्ताशय के उद्गार मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले के नगरपालिका पसान द्वारा बंकिम विहार गेस्ट हाउस सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर स्थानीय विधायक व मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रमुख श्रीमती रूपमती सिंह, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, पूर्व विधायक श्री दिलीप जायसवाल, अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, नगरपालिका कोतमा की अध्यक्ष मोहिनी वर्मा, नगर पंचायत जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, नगरपालिका पसान की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता, श्री रामअवध सिंह, एसडीएम श्री कमलेष पुरी, पूर्व विधायक श्री सुदामा सिंह सिंग्राम, श्री आधाराम वैष्य सहित बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नागरिकों के समृद्धि के लिए सतत रूप से अद्भुत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य शासन द्वारा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निर्वाचन में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है, जिससे महिलाएं भी अब जनप्रतिनिधि के रूप में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही हैं। महिलाएं नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में निर्वाचित होकर जनप्रतिनिधि के रूप में राज्य शासन के कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रही हैं तथा शासकीय योजनाओं को जमीन पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के उद्देष्यों के संदर्भ में आम जन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेटियां बोझ नही, बल्कि वरदान हैं। बेटियों के सम्मान को मुख्यमंत्री जी ने बढ़ाया है। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से आमजनों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पात्रताधारी जरूरतमंदों को भू-अधिकार प्रदान किया जा रहा है, जो अपने आप में उल्लेखनीय है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देते हुए उन्हें अद्भुत व्यक्तित्व का धनी निरूपित किया। 

 इस अवसर पर स्थानीय विधायक व मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि राशन, पानी और घर यह तीनों हर मानव की आवश्‍यकता है और इन्ही तीनों के प्रबंधन के साथ ही अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल, हर पात्रताधारी को प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद पात्रताधारियों को निःशुल्क राशन या एक रुपये किलो के राशन प्रदाय के कार्य से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत अनूपपुर जिले के 5 लाख 58 हजार लोगों को हितलाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 5 वीं तक के विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के रूप में निःशुल्क मूंग दाल का वितरण किया जाना प्रारम्भ किया गया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति जो वन ग्राम के जमीन में निवास करता है, जिनको पट्टा नहीं मिला है उन वन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी। जिससे सड़क, पानी सहित अधोसंरचना के कार्य सहजता से हो सकेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी कि 100 की गड्डी का तेंदूपत्ता जो 250 रुपये में खरीदा जाता था उसे बढ़ाकर 300 रुपये करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। साथ ही उन्हें बोनस का भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन समितियों को सागौन, बांस, सरई के पेड़ों में 20 प्रतिशत की सहभागिता अब समितियों की होगी। 

प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री द्वारा पसान में किया गया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

मध्य प्रदेश शासन के जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा स्थानीय विधायक व मध्य प्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह व शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना तथा जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में नगरपालिका पसान अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (तृतीय चरण) अंतर्गत वार्ड क्र. 01 एवं 08 में विटुमिन रोड कार्य की लागत 150 लाख का लोकार्पण किया गया तथा अमृत सरोवर योजनांतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर के 14 एवं जनपद पंचायत कोतमा के 5 कुल 19 कार्यों का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 362.54 लाख है। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रेट्रोफिटिंग के 6 कार्य लागत 485.9 लाख तथा जनपद अनूपपुर के 8 कार्य लागत 46.70 लाख का लोकार्पण किया गया।