अलवर तेज गति से आ रहे हैं ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला मोके पर ही दम तोड़ा ।

in #worthenumalwarcrime2 years ago

IMG-20220511-WA0019.jpg

अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने बिजली के पोल को लेने के लिए तेज गति में आ रहे हैं ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय बालक को ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचल दिया । बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के विद्युत पोल सागर मैरिज होम के सामने खाली खेत में पटक रखें विद्युत पोलो को लेने के लिए ट्रैक्टर दिनभर चककर लगाते ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को इतनी तेज गति से चलाते हैं उनको किसी की जान की कोई परवाह नहीं आबादी क्षेत्र में बिजली के पोलो को घरों के बाहर पटकना यह भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली । विधुत पोलो लाने व ले जाने के लिए दिन भर ट्रैक्टर दौड़ते हैं सागर मैरिज होम के पास रहने वाले लोग इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन की सिर से जु तक रेंगती मृतक रोहित पुत्र सुभाष जाति औड राजपूत रामगढ़ बाजार से सामान लेने के लिए पैदल आ रहा था तो सामने से तेज गति व लापरवाही से चलाते चालक ने बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया । ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचलने से बच्चे की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस थाने को दी गई सूचना पर बंसीलाल एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया । पुलिस ने सीएचसी पर डॉक्टरों को तहरीर देकर बालक का पोस्टमार्टम कराया बंसीलाल एएसआई ने बताया कि टेलीफोन जरिए सूचना मिली थी सागर मैरिज होम के सामने ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा की 14 वर्षीय बच्चा मृतक अवस्था में पड़ा है पास ही विद्युत पोलों को उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ था मृतक बच्चे को सीएचसी रामगढ़ लेकर आए पंचनामा बनाकर डॉक्टरों को तहरीर देकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए बच्चे की मौत होना की रिपोर्ट पेश की है l