अलवर मंदिरों का रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सरकार व वनविभाग की सद्बुद्धि के लिये किया यज्ञ

VID-20220522-WA0008_3994.jpgअलवर प्रतापबंध वन विभाग गेट पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के तत्वाधान में बाला किला क्षेत्र में मंदिरों का रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर सरकार व वनविभाग की सद्बुद्धि के लिये यज्ञ व हनुमान चालीसा का आयोजन किया है। इस दौरान काफी संख्या में हिंदू धर्म से जुड़े लोग कार्यक्रम में पहुंचें, कार्यक्रम में लोगो ने हनुमान चालीसा पढ़ी व सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ कर पूजा के पश्चात प्रसादी वितरण किया। समिति के सदस्य पंकज गुप्ता ने बताया बाला किला क्षेत्र में करणी माता, रघुनाथ जी, व चक्रधारी हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है जिसमें लोगों की श्रद्धा व आस्था जुड़ी हुई है लोग सैकड़ों वर्षो से भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना करने आते हैं। उन्होंने कहा करणी माता मंदिर में रखे हुए यंत्र मात्र के दर्शन से ही लोगों के कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन राज्य सरकार व वन विभाग की हठधर्मिता व तुस्टीकरण के कारण लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए मंदिर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया। उन्होंने कहा सरकार ने समय रहते इन मंदिरों के रास्तों को नहीं खोला तो समिति न्यायालय की शरण लेगी व आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी।.