आजमगढ़:टॉप 10 माफिया को उसके किये की सजा मिल ही गई

in #aajamgarh2 years ago

आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली के मुख्य कस्बे में 19 जुलाई 2013 में बहुचर्चित पूर्व एमएलए सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड मामले में आजमगढ़ के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 रामानंद ने कासगंज जेल में बंद कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह समेत 9 आरोपियों पर दोष सिद्ध करते हुए सजा का फैसला लिया है। हालांकि सजा का ऐलान 2 दिन बाद 12 मई को किया जाएगा। बता दें कि इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले को लेकर कई दिनों से लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और सबकी नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई थी। मंगलवार को फैसले के बाद अब सभी आरोपितों के सजा अवधि निर्धारण का इंतजार है। मामले में कुंटू समेत चार आरोपित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे। बाकी अन्य यहां पर कोर्ट में लाया गया था इसके अलावा कुल 9 में से दो आरोपी फरार चल रहे हैं। बता दें सीबीआई ने कुल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें एक के नाबालिग होने के चलते उसकी पत्रावली अलग कर दी गई थी। जबकि एक अन्य गिरधारी मुठभेड़ में मारा गया थाIMG_20220510_211553.jpg