आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 01 लाख 18 हजार रूपए की मदिरा एवं महुआ लाहन किया जप्त

in #devas2 years ago

आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 01 लाख 18 हजार रूपए की मदिरा एवं महुआ लाहन किया जप्त
कार्रवाई में 12 प्रकरण पंजीबद्ध, 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्दशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में व्रत कन्नौद नगर सहित अन्य ग्राम मालजीपुरा, कलवार में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही गई, जिसमें कुल 12 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गये। कार्यवाही में 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2 हजार किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 18 हजार रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, विजय कुचेरिया, डी पी सिंह, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार, व्रत प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, राजेश जोशी, भगवत सिंह परते, दीपक टटवाड़े, गोविंद बडाबदिया, विकास गौतम, नितिन सोनी, सैनिक किशोर सिसोदिया, संजय, केदार चौधरी सम्मिलित थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।