एनएच-43 पर हादसा : एयरबैग ने बचाई J&K के महाप्रबंधक की जान, तीन बाईक सवार गंभीर, मेडिकल कॉलेज हुए रेफर

in #wortheum2 years ago

12000000.jpgIMG-20220824-WA0021-768x576.jpgशहडोल। मुख्यालय से बुढ़ार की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 में अभी से कुछ देर पहले बुढ़ार थाना अंतर्गत पकरिया चौराहे पर हुए सडक़ हादसे में तीन बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिन्हें बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल कॉलेज शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है, युवक अमलाई थाना अंतर्गत उसलापुर-छोटी अमलाई के निवासी बताये गये हैं, अनूपपुर जिले के जमुना-कोतमा कोल्ड फील्ड एरिया के महाप्रबंधक सुधीर सिंह संभवत: किसी शासकीय कार्य से जमुना-कोतमा एरिया मुख्यालय से शहडोल की ओर आ रहे थे, इसी दौरान पकरिया चौराहे पर बाईक पर सवार तीन युवक और उनके चार पहिया वाहन की जोरदार भिडंत हो गई। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं महाप्रबंधक का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, टक्कर कितनी जोरदार थी कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चार पहिया वाहन के सामने का पूरा हिस्सा बाईक की भिडंत से टूट गया और वाहन में लगे एयरबैग यदि समय पर नहीं खुलते तो, चालक और महाप्रबंधक भी गंभीर चोटो का शिकार हो सकते थे, बहरहाल मौके पर पहुंचे बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्र और उनके स्टॉफ ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया, वहीं पकरिया निवासी समाजसेवी बुद्धू चौधरी की जेसीबी के माध्यम से बाईक और कार को एनएच-43 से हटाकर थाने भिजवाया गया, जिससे एनएच-43 पर यातायात सुगम हो सका।