खाने का ऑर्डर देकर भुगतान के बहाने ठगे 20 हजार रुपये

in #karnal2 years ago

साइबर ठगों ने होटल के मालिक से खाना पैक करा पेमेंट करने के बहाने उसके खाते से ही 20469 रुपये निकाल लिए। होटल मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में
मंगल कॉलोनी पार्ट टू निवासी अजमेर सिंह ने बताया कि वह होटल चलाता है। 16 जून की रात शाम छह बजे उसके पास एक मोबाइल से कॉल आई। उसने अपना नाम अमन बताया और कहा कि वह सैनिक है। उसे 15 थाली खाना चाहिए। कहा कि यह खाना पैक कर दो उनकी गाड़ी आकर वह खाना लेकर जाएगी। उसने खाना तैयार करके उस व्यक्ति को कॉल किया तो उसने कहा कि उसके पास नकदी नहीं है। वह ऑनलाइन पेमेंट करेगा। इसके बाद उसने अपने कथित अधिकारी से बात कराई और अपने आर्मी के डेबिट कार्ड की फोटो भेजी और कहा कि तुम भी अपने डेबिट कार्ड की फोटो दोनों तरफ से भेजो। इसके बाद उसके मोबाइल पर ओटीपी आया तो उसने वह ओटीपी पूछा, सैनिक होने के कारण विश्वास कर उसने उसे ओटीपी बता दिया। इसके बाद उसके खाते से चार बार में 20469 रुपये कट गए।Screenshot_20220628-081241_Chrome.jpg