श्री बड़ी दुर्गा देवी स्थान रफीगंज द्वारा भव्य जल यात्रा एवं झांकी निकाला गया।

in #bihar2 years ago

रफीगंज शहर के बड़ी दुर्गा देवी स्थान के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा एवं भगवान राम, माता सीता एवं हनुमान की झांकी निकाला गया।यह यात्रा बड़ी दुर्गा देवी स्थान से निकलकर मुख्य बाजार, टिकट काउंटर, महाराजगंज, कलाली मोड़ होते हुए, महादेव घाट पहुंची ।जहां मंत्रोउच्चारण के साथ कलश में जल भरी किया गया। जिसके बाद कलश यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंची और वहां कलश की स्थापना की गई।मंदिर के पुजारी सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि श्री राम चरित्र मानस नवाह परायण को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद स्थापना किया गया। उन्होंने कहा कि सोमवार को ही भगवान राम का पाठ कर एवं स्थापना किया गया। जानकारी दे दे की विंध्याचल आये हुए आचार्यों के टीम के द्वारा राम चरित्र मानस का पाठ किया जाएगा। सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष रात्रि में रामलीला एवं रासलीला की प्रस्तुति वृंदावन से आए हुए टीम के द्वारा दी जाएगी। मौके पर मुख्य पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार साव,पुर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार , समाजसेवी राजु गुप्ता,उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, हरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रंजीत चौरसिया,मंटु सिंह,शंकर शौण्डिक, दिपेंद्र कुमार, उमेश साव,पवन शौण्डिक,बाबु प्रसाद,गिरजा प्रसाद,बिष्णु,मंटु कुमार, विकास कुमार,अमर गुप्ता,गौरव गुप्ता,शुभम सिंह, पप्पू यादव उर्फ बाबा, राहुल गुप्ता,किशु गुप्ता ,रोहन गुप्ता, हार्दिक,पिंटु,संतोष गुप्ता,अनुप कश्यप,सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव,ए एस आई सोहन सिंह, सिपाही बिरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, निकेश कुमार,बिष्णु कुमार,मंटु कुमार, रामप्रवेश,राजीक कुमार, महिला सिपाही पुनम कुमारी रही।