एक मंच पर मोदी-उद्धव:सालभर बाद साथ दिखे PM और महाराष्ट्र के CM

in #pm2 years ago

291bda88-00f5-4920-975c-06a532bb703e_1655209662.webpप्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अरसे बाद मंगलवार को एक मंच पर साथ दिखाई दिए। महाराष्ट्र पहुंचे मोदी ने राजभवन में जलभूषण बिल्डिंग का इनॉगरेशन किया। यहां मोदी और उद्धव ने साथ मंच साझा किया। इसके बाद वे एक और कार्यक्रम में नजर आएंगे। महाराष्ट्र पहुंचने पर मोदी का स्वागत पहले तो डिप्टी सीएम अजीत पवार और पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने किया। इसके बाद कोलाबा के नेवल हेलिपोर्ट पर CM ठाकरे उनकी अगवानी के लिए पहुंचे।
दो महीने पहले 25 अप्रैल को जब PM महाराष्ट्र में थे, तब उद्धव ने उनके कार्यक्रम से किनारा कर लिया था। तब मोदी को पहले लता मंगेशकर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उद्धव तब 83 साल के शिवसेना नेता चंद्रभागा शिंदे से मुलाकात करने चले गए थे।

साल भर बाद मंच पर साथ नजर आए मोदी और उद्धव
मोदी और उद्धव के बीच रिश्ते तब बिगड़ गए थे जब शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए BJP का साथ जोड़कर NCP और कांग्रेस से हाथ मिला लिया था। इससे पहले पीएम और सीएम के बीच 8 जून 2021 को मुलाकात हुई थी। तब उद्धव ठाकरे राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे। दोनों के बीच बंद दरवाजे में हुई बैठक चर्चा में रही। दोनों के बीच 30 मिनट तक बातचीत हुई थी।

आदित्य को रोकने से खफा हुए उद्धव, बाद में मोदी ने की बात
पीएम मोदी के मुंबई पहुंचने के बाद SPG ने CM उद्धव की गाड़ी से आदित्य ठाकरे को उतारने की कोशिश की। SPG के इस बर्ताव पर सीएम उद्धव ठाकरे नाराज हो गए, जिसके बाद आदित्य को प्रधानमंत्री के पास जाने दिया गया।

आदित्य ठाकरे राजशिष्टाचार मंत्री भी है, लेकिन कार्यक्रम पत्रिका में नाम नहीं होने की वजह से पीएम के स्वागत के लिए जाते समय उन्हें रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री ने आदित्य ठाकरे से काफी देर बात की और इस दौरान उन्होंने आदित्य के कंधे पर हाथ रखा था।

पुणे में किया तुकाराम शिला मंदिर का लोकार्पण
पुणे में पीएम ने संत तुकाराम शिला मंदिर का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने संत तुकाराम को श्रद्धांजलि दी, उन्होंने कहा- संत तुकाराम कहते थे ऊंच-नीच में भेद करना सबसे बड़ा पाप है। वीर सावरकर भी जेल में अपनी हथकड़ियां बजाकर संत तुका के अभंग गाया करते थे। संतों ने अलग-अलग स्थानों की यात्रा कर श्रेष्ठ भारत को जीवंत रखा है। राम मंदिर बन रहा है, काशी के मंदिर का भी विकास हो रहा है। विकास और विरासत साथ-साथ चलने चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ महीने पहले ही मुझे पालकी मार्ग में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने के लिए शिलान्यास का अवसर मिला था। संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में होगा और संत तुकाराम पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में पूरा किया जाएगा।![modi1-1_1655208266.webp](https://images.wortheum.news/DQmYpp6QAWfTPRiebDeuq8UXviwi8Qb1frnFGW2h8HRe9G