बंदे ने सड़क किनारे खड़ी की थी बाइक, सुबह आकर देखा तो दंग रह गया!

in #lalitrudra2 years ago

तमिलनाडु से सड़क निर्माण का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं- यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है! दरअसल, यहां के वेल्लोर में एक सीमेंट की सड़क बनाई जा रही थी। वैसे तो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स सड़क निर्माण के दौरान बीच में आने वाली चीजों को हटा देते हैं। मसलन, सड़क का कचरा, पत्थर और वाहन आदि। लेकिन यहां कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने रास्ते के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल नहीं हटाई और सड़क बना डाली, जिसका नतीजा ऐसा हुआ कि वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया! रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गांधी रोड के पास कालीअम्म्मन कोइल स्ट्रीट (Kaliamman Koil Street) पर हुई। जहां 'वेल्लोर सिटी नगर निगम' (वीसीएमसी) स्मार्ट सिटीज मिशन (Smart Cities Mission) के तहत कंक्रीट की सड़क बना रहा था।
वाहन के मालिक एस मुरुगन मोटरसाइकिल को रोज की तरह एक दुकान के बाहर पार्क किया था। ना ही कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने उन्हें सड़क निर्माण के बारे में सूचना दी और ना ही उन्हें बाइक हटाने के लिए कहा। मुरुगन ने बताया, 'हम रात 11 बजे तक वहीं मौजूद थे लेकिन किसी ने हमें इसकी सूचना नहीं दी। जब मैं सुबह के समय बाइक को देखने आया तो मैं दंग रह गया। उन्होंने पास के डिस्चार्ज चैनल (गटर) को भी बंद कर दिया है। अब बारिश का पानी कैसे निकलेगा?'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक मिडिल स्टैंड पर खड़ी है, जिसके पहिए और स्टैंड सीमेंट में कुछ फीट तक धंस चुके हैं। ऐसे में बाइक को उसकी जगह से हटाना तो दूर, उसे हिलाना भी काफी मुश्किल हो गया। बाद में, वेल्लोर निगम आयुक्त अशोक कुमार ने सड़क का निरिक्षण किया और वाहन को निकाला गया। इसके बाद सड़क पैच अप का काम किया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं।bike.jpg