प्रथम शैलपुत्री की पुजा के साथ शुरू हुआ नवरात

in #puja2 years ago

मढ़ौरा (सारण) प्रखंड के प्रमुख देवी स्थान गढ़देवी मंदिर समेत देवालयों ,पूजा पंडालों व घर में माता शैलपुत्री के पुजन के साथ सोमवार को नवरात्र व्रत प्रारंभ हुआ । प्रखंड के असोईयां ,मिर्जापुर ,पकहां ,सेंदुआरी, इसरौली ,जगनछपरा ,टेहटी व बाबु के असोईयां स्थित दुर्गा पूजा पंडाल से पूजा समिति के सदस्यों ने द्वारा भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें हाथी घोड़े से सुशोभित परंपरागत वस्त्रों को धारण किये हुए सैकड़ों श्रद्धालु हाथ में कलश लिए हुए निकले इस दौरान मिर्जापुर ,बाबु के असोईयां ,जगन छपरा व इसरौली के पूजा समिति के द्वारा पियरपुरवां स्थित गेहुआं नदी के किनारे कलश में जलभरी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया जिसके बाद पुनः जुलूस पूजा पंडाल पर पहुंची जहाँ ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से कलश की स्थापना उपरांत माता शैल पुत्री की पूजा शुरु हुई । इस दौरान कलश रात्रा में पंडित अभिमन्यु मिश्रा ,मितेन्द्र राय ,शैलेन्द्र प्रसाद ,मेघनाथ प्रसाद ,सुनील मांझी ,सुरेश मांझी ,अजित भगत ,सोनु शर्मा ,भोला द्विवेदी ,सुरज कुमार के साथ सैकड़ों श्रद्धालु मौजुद रहे ।