मुख्य विकास अधिकारी ने विकास परक अधिकारियों के साथ किया बैठक

in #mirzapur2 years ago

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचालित सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येग दशा में समय पूर्ण करने का निर्देश
मीरजापुर, 08 जुलाई, 2022- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस नेScreenshot_2022-07-09-06-16-07-86_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg विकासपरक अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों मे संचालित सर्वोच्च प्राथमिकता वाले योजनाओं के प्रगति की समीक्षा गयी। बैठक में पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, सहकारिता,कृषि विभाग,ग्राम्य विकासउद्यान, पंचायती राज विभाग,प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्य मंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0, जलशम्ति मिशंन/जल निगम, गौवंश आश्रय स्थलों सहित अन्य सभी प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्य मंत्री आवास प्रदश्ेा सरकार के प्राथमिकताओं में है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण कराया जाए। बनाये गये आवासों का सत्यापन भी कराने तथा आवासों के आस-पास वृक्षारोपण भी कराये जाने का निर्देश दिया गया।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना की धीमी प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुय निर्देशित किया मजदूरों की संख्या बढाकर कार्य में तेली जाई जाए। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के पेशनरों का सत्यापन शत प्रतिशत करा लिया गया है। सभी पेशनरों के आधार व मोबाइल नम्बर फीड कराने का भी निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया गया। इसी प्रकार दिव्यांग प्रेंशन की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि पेशनरों के यू0डीआई0डी कार्ड के लक्ष्य के सापेक्ष लम्बित पात्र लोगों का भी यू0डीआई0डी0 कार्ड तत्कल बनाया जाए। सुमंगला योजना के तहत जो भी आवेदन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सत्यापन की जाए, खण्ड विकास अधिकारी गम्भ्ीरता से लेते हुये सत्यापन करायें फर्जी व गलत सत्यापन पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाई की जाएगी। निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्रो्र के बारे में सम्बंधित कार्यदाई संस्था एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया निर्माणाधीन केन्द्रों का स्वयं भी निरीक्षण कर प्रगति में तेजी लाए। सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनवाडी केन्द्रों में बन रहे शौचालयों को शत प्रतिशत समय से पूर्णै कराना सुनिश्चित करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी विभाग के तहत ग्राम पंचायतों एव क्षेत्र पंचायतों में केन्द्रीय वित्तीय एवं वित्त आयोग की प्रगति कम होने पर खण्ड विकास अधिकारी सीखड एवं नरायनपुर व लालगंज को चेतावनी देते हुये प्रगति बढाने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी लालगंज को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाए अन्यथा कडी कार्यवाई की जाएगी। सभी विकास खण्डों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों की समीक्षा की गई तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। व्यक्तिगत शौचालय में बताया गया कि दूसरी किष्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेज दी गई है। यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2300 शौचालयों का लक्ष्य नया प्राप्त हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने का पात्र व्याक्तियों का ही चयन कर शाौचालय प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। पूणर््ा सामुदायिक शौचालयों को तत्कल हैण्डओवर की कार्यवाई कर दी जाए। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्ण सामंदायिक शौचालयों की जाॅच करें तथा उसकी फोटोग्राफ ग्रुप में भेजे। शौचालय बन्द न हो ताकि ग्रामीणों के द्वारा सदुपयोग किया जा सके। मनरेगा की समीक्षा के तहत निर्माणाधीन अमूत सरावरों के चारों तरफ वृक्षारोपण कराया जाए। इसी प्रकार सभी गोवंश आश्रय स्थलों में भी वृक्षारोपण कराया जाए। खण्ड विकास अधिकारियों से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बहने वाली नदिया की सूची उपलब्ध कराये ताकि उसका जीर्णाद्वार कराया जा सके। बैठक में परियोजना निर्देश अनय मिश्रा, जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द कुमार, उपायुक्त मनरेगा मो0नफीस, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।