बैंक में लगी आग से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न

in #balliaaag2 years ago

जयप्रकाश नगर (बलिया ) । बैरिया तहसील क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कोटवा शाखा में शनिवार दोपहर बाद करीब दो बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट हो जाने से लगी आग से पूरे बैंक में धुआं भर गया और अफरा तफरी मच गयी। वहीं लेनदेन कर रहे ग्राहक बैंक से बाहर भाग खड़े हुए।लेकिन बैंक कर्मियों ने अपने सूझबूझ से बैंक में रखें अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पाया।जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। वैसे बैंक में लगी आग से काफी नुकसान हुआ ।जिससे बैंक को सामान्य रूप में आने में दो से तीन दिन लग सकते हैं ।
आलम यह है कि रानीगंज बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कोटवा शाखा में दो बिजली के मीटर लगे हुए हैं।जिसमें अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई ।जिसके चलते बैंक का इमरजेंसी अलार्म भी बजने लगा। पूरा बैंक धुआं धुआं हो गया। बैंक में लेनदेन कर रहे ग्राहकों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और जान बचाने के लिए सभी ग्राहक बाहर भाग खड़े हुए। बैंक कर्मियों के सूझ बुझ से बैंक में मौजूद अग्निशमन यंत्रो का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया गया।लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के एक घंटे बाद मौके पर पहुँची। जबकि बैंक से फायर स्टेशन की दूरी बहुत कम है। इस सम्बंध में IMG-20220806-WA0042.jpgबैंक के शाखा प्रबंधक निशांत कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी है। यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा। किंतु ऐसा लग रहा है कि इस आग के बाद हम लोगों को और ग्राहकों को नया जीवन मिला है। इस अग्निकांड में बैंक का कोई दस्तावेज या नगदी नहीं जला है।