हरे पेड़ो की कटाई व दूसरे जिलों व राज्यों में सप्लाई हो रही बेधड़क

in #balliaped2 years ago

जयप्रकाशनगर (बलिया ) ।जहां सरकार द्वारा देश के पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से पौधे लगाने व पेड़ों को बचाने के लिये जारी है। लेकिन वही वन विभाग के कर्मियों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से कराकर रात या दिन में ही बिहार राज्य में भेज देते है ।इसका पुछनहार कोई नहीं है ।

देश मे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा बार बार विभिन्न प्रकार के योजनाओं को संचालित कर लाखो लाखो पौधा लगवाने के कार्य किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ क्षेत्र के जयप्रकाश नगर ,चाँददीयर ,शिवन टोला ,मांझी घाट सहित अन्य गाँवो व बीएसटी बन्धो पर लगे पेड़ों को आजकल स्थानीय वनकर्मियों व पुलिस कर्मियों के मिली भगत से दिन में सुविधा शुल्क देकर तो निजी लोगो के हरे पेड़ो की कटाई आसानी खूब कराई जा रही । वही विश्वस्त सूत्रों की माने तो पूर्व के समय में इन पेड़ों के रक्षक ही भक्षक बनकर रात के अंधेरे का लाभ लेते हुए सरकारी पेड़ो की कटाई किया करते थे लेकिन अब तो यह भी नही रहा अब आसानी से पेड़ो की कटाई कर दिन में ही पिकप या ट्रैक्टर पर लादकर आसानी से बिहार राज्य में भेज दिया जाता है और उसे मोटी रकम में बेच दिया जाता है ।और काटे गए पेड़ो पर उनके जड़ से काटकर उनके जड़ो पर मिट्टी से ढक दिया जाता है जिससे उनकी पहचान न हो सके ।मजे की बात यह है कि सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी इन क्षेत्रों में भारी मात्रा में पेड़ों की अवैध कटाई जारी है।