पांच वर्षों से लगा रहे किसान तहसील व थाने का चक्कर नहीं मिला कब्जा

in #ballia2 years ago

Screenshot_2022-07-16-12-39-12-83_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg जयप्रकाश नगर (बलिया ) । बैरिया तहसील क्षेत्र के चाँददीयर पंचायत के यादव नगर गाँव निवासी किसान हरिशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय - जानकी यादव की माने तो उनके काश्तकारी जमीन पर गाँव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया गया है ।किसान हरिशंकर की माने तो बीते पांच वर्ष में वह उपजिलाधिकारी के आदेश पर दो बार पत्थल नसब कराकर तहसील प्रशासन द्वारा पत्थल गड़वा चुके है ।फिर भी दबंगो द्वारा पत्थल उखाड़ कर फेंक दिया जा चुका है ।जिसके लिए बीते पांच वर्षों से तहसील व थाने का चक्कर लगाकर गुहार लगाते लगाते थक चुके है ।

बताते चलें कि बैरिया तहसील क्षेत्र के यादव नगर (चाँददीयर ) निवासी किसान हरिशंकर यादव आराजी नम्बर - 4397के मूल काश्तकार है ।जिसपर गाँव के दबंगो से आजिज होकर मुकदमा नम्बर 134/ 2017 धारा 21/ 24 उ0प्र0रा0सं0 के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय बैरिया के आदेश दिनांक 10- 10 2017 को अपने जमीन का पैमाइश हल्का लेखपाल /राजस्व निरीक्षक से पत्थल गड़वाया था ।जिसकी आख्या दिनांक 10 - 02- 2020 को उपजिलाधिकारी बैरिया को प्रेषित की जा चुकी है । फिर भी विपक्षियों द्वारा उस पत्थल को उखाड़ कर फेक दिया गया ।इस आशय की जानकारी जब तत्कालीन उपजिलाधिकारी बैरिया को हुई तब पुनः पत्थल नसब कराकर दोबारा पत्थल गड़वाया गया ।उसे भी दबंगो द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया ।जब तीसरी बार पत्थल गाड़ने के लिए राजस्व टीम पहुँचीतो उसे मना कर दिया गया ।और पीड़ित किसान की माने तो तब से अब तक सम्बंधित कार्यवाही व विपक्षियों पर मुकदमा कायम करने के लिए तहसील व थाने का चक्कर लगाते लगाते थक चुके है ।आज तक नाही विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही हुई नाही इनको अपनी जमीन पर कब्जा मिल पाया ।