बदमाश फोरच्यूनर छोड कर भागे, गाडी में मिली पिस्टल और छह जिंदा कारतूस

in #jodhpur2 years ago

बदमाश फोरच्यूनर छोड कर भागे, गाडी में मिली पिस्टल और छह जिंदा कारतूस
Screenshot_2022-05-29-19-13-35-48_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
टायर ब्लास्ट, दो नंबर प्लेटस और तीन मोबाइल भी मिले, तस्कर होने का संदेह
जोधपुर। शहर की कुडी पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त में एक फोरच्यूनर को बरामद किया। इसमें सवार पुलिस को आते देखकर गाडी भगा ले गए। गाडी इतनी तेज से भगाई कि एक नाले से टकराई और उसके दो टायर फट गए। बाद में अंधेरे में झाडियों के रास्ते भागने में सफल हो गए। पुलिस गाडी के पास में पहुंची तो उसमें दो नंबर प्लेटस, तीन मोबाइल और डेस बोर्ड में एक लोडेड पिस्टल मिली। जिसमें छह जिंदा कारतूस थे। संदेह है कि यह लोग हथियार या मादक पदार्थ तस्कर हो सकते है। पुलिस अब मोबाइल नंबर से इनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कुडी पुलिस थाने के एएसआई धन्नाराम, कांस्टेबल जगदीश एवं वाहन चालक कांस्टेबल श्रवण आदि रात्रिकालीन गश्त पर थे। सुबह साढे पांच बजे के आस पास गश्त करते हुए झालामंड स्थित मोती मार्केट - बाइपास रोड पर पहुंचे थे कि एक फोरच्यूनर ने पुलिस की नाकाबंदी और गश्त को देखते हुए गाडी को फिर टर्न कर भगा दिया। गाडी इतनी तेजी से मोडी गई कि वह नाले से टकराई और दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई। इस कार के दो टायर भी फट गए।
बाद में एक दीवार के टकराने के बाद झाडियों में जाकर फंस गई। पुलिस की टीम पीछा करते पहुंची तो उसमें सवार दो लोग उतरकर अंधेरे में भाग गए। पुलिस ने गाडी की तलाशी तब उसकी डेस बोर्ड में एक पिस्टल और छह जिंदा कारतूस केएफ 7.65एमएम के मिले। गाडी में नंबर प्लेटस भी दो मिली। साथ ही सीट के नीचे से तीन एंड्राइड फोन भी मिले है।
जानकारी में सामने आया कि भागने वाले एक ने अपने साथी का नाम श्यामलाल पुकारा था। मोबाइल फोन में लगी एक सिम में किसी महिला के नंबर मिले है और वाटसअप चेट का भी पता लगा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। कुडी पुलिस इसमें गहन तफ्तीश कर रही है।