हेलमेट धारण न करने वाले दो-पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध होगी सख्त निरंतर कर कार्यवाही,

in #jabera2 years ago

हेलमेट धारण न करने वाले दो-पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध होगी सख्त निरंतर कर कार्यवाही,1665226727088.jpg
जबेरा
दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 में सख्ती से पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है । विशेष अभियान के तहत जबेरा ओर नोहटा पुलिस यह कार्यवाही कर रही है दो पहिया वाहन चालक के साथ वाहन के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना होगा। जिसके निर्देश राज्य सरकार ने जारी किए हैं। बता दें जबलपुर उच्च न्यायालय ने दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले द्वारा हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है जिसके चलते पुलिस के द्वारा गंभीरता से हेलमेट की अनिवार्यता के लिए निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और निर्देशों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का आज दूसरा दिन है जीवन-सुरक्षा के लिए आवश्यक हेलमेट लगाने को आम व्यक्ति को प्रेरित करने के लिए जन-जागरूकता अभियान निरंतरता के साथ चलाए जाने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा निर्देशित किया गया हैIMG-20221008-WA0097.jpgIMG-20221008-WA0098.jpg