सिग्रामपुर अंचल में चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था

in #jabera2 years ago

अंचल में चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था IMG-20220724-WA0068.jpg
30 गांव में एक लाइनमेन, कैसे हो सुधार कार्य
जबेरा
बारिश लगते ही सिंग्रामपुर विद्युत वितरण केंद्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति 24 घंटे बंद रहती है जिससे ग्रामीणों को रातें भी अंधेरे में काटनी पड़ती है। नियमित विद्युत आपूर्ति मिल पाना मुश्किल हो गया है । सबसे खराब हालात गांवों के हैं जहां पर 30 गांव के बीच एक लाइनमैन है जिससे विद्युत लाइन में आई खराबी के सुधार के लिए दो तीन दिन का समय लग जाता है। उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहीं वजह है कि विद्युत उपभोक्ता और विद्युत कर्मी के बीच विवाद की स्थिति की निर्मित हो रही है। बीती रात्रि सिंग्रामपुर वितरण केंद्र के गुबरा गांव के पास बिजली के पोल झुकने की बजह दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बंद रही, लाइनमैन द्वारका पटेल, आउट सोर्स कर्मचारी राघवेंद्र झारिया विद्युत पोल में आई खराबी में सुधार का प्रयास किया गया लेकिन सुधार नही हुआ। विद्युत प्रवाह बंद रहने पर कुसमी ग्राम के विद्युत उपभोक्ता के द्वारा जब आउटसोर्स कर्मचारियों से बिजली सप्लाई चालू करने के लिए फोन पर बात की गई तो बिजली कर्मियों और उपभोक्ताओं के बीच फोन पर गाली गलौज तक की नौबत आ गयी। इसकी वजह भी यहीं रही कि 30 गांव के लिए एक लाइनमैन होने की वजह है जिससे समय पर सुधार ना हो पाना है। विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्था के सुधार के लिए कर्मचारियों तक की व्यवस्था नहीं की जा रही है और उपभोक्ताओं से सेवा कर सहित बिजली बिल की बराबर वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों से अतिरिक्त कर्मचारियों की पदस्थापना किए जाने की मांग की है।IMG-20220724-WA0067.jpg1658660369972.jpgIMG-20220724-WA0066.jpg