तेंदूखेड़ा साइबर क्राइम पर चलाया गया जागरूकता अभियान

in #jabera2 years ago

IMG_20220602_121136.jpgतेंदूखेड़ा साइबर क्राइम पर चलाया गया जागरूकता अभियान
:पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध के बारे में दी जानकारी, सतर्क रहने का दिया सुझाव
जबेरा
अनुविभागीय थाना क्षेत्र तेंदूखेड़ा तारादेही मैं एसडीओपी अशोक चौरसिया के निर्देश पर साइबर तेंदूखेड़ा तारादेही बस स्टैंड में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए।
लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। इसके साथ ही साइबर अपराध पर प्रभावी नियत्रंण के लिए साइबर सुरक्षा के तहत एसडीओपी अशोक चौरसिया तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी बीएल चौधरी तारादेही थाना प्रभारी श्याम वेन पुलिस स्टाफ ने सार्वजनिक स्थलों पर पहुंच कर लोगों को जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिबार निर्देश पर निरीक्षक बीएल चौधरी उप निरीक्षक श्याम बेन ने इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग, , व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी।IMG_20220602_121123.jpg