पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला

in #jabera2 years ago

पीएम आवास योजना मे, पात्र बनाने के लिए आधार कार्ड किसी अन्य का,राशि आहरण के लिए दूसरे व्यक्ति का खाता
दमोहIMG-20220512-WA0067.jpg
पथरिया - प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में जिस तरह से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा जिस तेजी से लाभार्थियों का निर्माण किए जा रहे हैं उसी तेजी से इसी योजनाओं में भ्रष्टाचार भी फैल रहा है नियम विरुद्ध ढंग से अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निज लाभ लेकर आवास का आवंटन किया गया तो कहीं पर बिना निर्माण किए ही राशि का आहरण कर लिया गया एवं आवास योजना में किसी अन्य हितग्राही का आवास अन्य हितग्राही को दे दिए जाने जैसे भ्रष्टाचार लगातार सामने आते रहे है

ऐसा ही मामला दमोह जिले की पथरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खिरिया शंकर से सामने आया है, जहां पर रूपरानी सेन के नाम से आवास आई डी क्रमांक एम.पी.1325499 में 2019,2020 में लाभान्वित किया गया है जिसमें स्वीकृति पत्र के आधार पर जो आधार नंबर- 251302992534 दर्ज किया गया है जो कि माधव सींग सागोनी खुर्द नाम के व्यक्ति का है, एवं स्वीकृति पत्रक पर भी ना तो हितग्राही का खाता क्रमांक दर्ज किया गया है और ना ही स्थाई पता, वही जानकारी के अनुसार पंचायत में उक्त नाम का हितग्राही है ही नहीं,

दूसरा-

रूपरानी विश्वकर्मा, आवास आई डी क्रमांक- एम.पी.1327959 को 2019,2020 में लाभान्वित किया गया है जिसकी कुल ₹65000 की राशि खाता क्रमांक- 38511482798 है जिसमें खाता धारक का नाम कोमल विश्वकर्मा है लेकिन सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल तीन कोमल नाम के व्यक्ति निवासरत है जो पूर्व में आवास योजना से लाभान्वित हो चुके है

जिनकी जानकारी इस प्रकार है

  1. कोमल/ परसादी, निवासी कोटरा, वोटर आईडी.क्रमांक-ZGD1484658, जिसकी आवास आईडी क्रमांक-MP 3423241 है

  2. कोमल/दशरथ निवासी कोटरा, वोटर आईडी क्रमांक- ZGD0757633 आवास आई डी क्रमांक- एमपी 4898568 है

  3. कोमल/तुलसीराम निवासी खिरिया शंकर वोटर आईडी क्रमांक-ZGD0969261, आवास आईडी क्रमांक MP3423241

अब यह तथ्य विचारणीय है कि जब पंचायत में केवल तीन ही कोमल नाम के व्यक्ति हैं तो फिर चौथा कोमल कौन है जिसके खाते में यह राशि स्थानांतरित की गई है,

पथरिया जनपद में पूर्व में भी आ चुका है ऐसा ही मामला सामने..

पथरिया जनपद पंचायत में इसके पूर्व सरखड़ी पंचायत से भी एक मामला सामने आया था जिसमें सरपंच के द्वारा एस.सी. का आवास ओबीसी के हितग्राही को दिया गया था जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद 25 / 04 / 2022 को 25000 रुपए की राशि का रिकवरी सरपंच के द्वारा जमा कर दी गई विदित हो कि रिकवरी जमा होने के बाद संबंधित कर्मचारियों एवं सरपंच सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी उदासीनता के चलते अन्य पंचायतों की सरपंच सचिव नोडल अधिकारी एवं उपत्रियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस संबंध में जिला सीईओ अजय श्रीवास्तव से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया,

इसी संबंध में जब पथरिया जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जावेगी, आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक मृत्युंजय उपाध्याय का कहना था कि जांच करेंगे,

पथरिया जनपद पंचायत में वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र जैन के बारे में कहा जाता है कि वह बहुत ही ईमानदार व्यक्तित्व के व्यक्ति अब देखना होगा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी पथरिया मामला सामने आने के बाद संबंधित सरपंच सचिव से लेकर अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर पूर्व सीईओ आशीष अग्रवाल की भांति मूकदर्शक बने देखते रहेंगे