गांव खमरिया में भीषण जल संकट प्यास से मर रहे मवेशी

in #jabera2 years ago

IMG_20220505_000715.jpgग्राम पंचायत चौरई के गांव खमरिया में भीषण जल संकट प्यास से मर रहे मवेशी
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जनपद पंचायत जबेरा के वनांचल ग्राम पंचायत चौरई से लगे कई ग्रामों में भीषण जल संकट है जैसे तैसे ग्रामीण खुद के पीने व निस्तारी के लिए पानी की व्यवस्था कर पा रहे हैं। मवेशियों के लिए अलग से पानी कहां से लाएं ऐसी स्थिति में पानी नहीं मिलने से सैकड़ों मवेसी IMG_20220505_000620.jpg प्यास के मारे मौत तक हो गई है। गांव एक हैंडपंप है पूरे आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। ग्राम में पानी विकराल समस्या के कारण कुछ ही समय पूर्व सैकड़ों मवेशियों की मौत हो गई है। लोग घर में बंधे मवेशियों को पानी तो देते हैं लेकिन जो जंगल या आसपास चरने जाता है ऐसे मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए कोई जलस्त्रोत भी नहीं है। यही वजह है आज जनपद जबेरा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर दमोह को एक ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी बसंतराय ने बताया ग्राम में भीषण जल संकट से ग्रामीण जूझ रहे हैं पूरी आबादी के लिए एकमात्र हैंडपंप है ग्राम खमरिया देवरी मैं भी भीषण जल संकट की विकराल स्थिति बनी हुई है खमरिया ग्राम के ऊपर छोटी सी तलैया बनाई गई है यदि इसका विस्तारीकरण करके तालाब का निर्माण हो जाए तो सभी ग्राम वासियों पेयजल समस्या व मवेशियों खेती किसानी की पूरी समस्या हल हो जाएगी प्रशासन भीषण जल संकट का समाधान नहीं होने की स्थिति मैं दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे ग्रामीणों के साथ बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करने की चेतावनी दी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी बसंतराय देवरी खमरिया के ग्रामीणों की दर्जनों की संख्या में उपस्थिति रहीIMG_20220505_000656.jpgIMG_20220505_000637.jpg