मुनि श्री ने दिए जीवन के लिए उपयोगी सूत्र

in #jabera2 years ago

धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर मुनि श्री ने दिए जीवन के लिए उपयोगी सूत्र
झलोन/दमोह
श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर झलोन मैं चल रहे धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर के दौरान जीवन के लिए उपयोगी सूत्र मुनि श्री सुदत्त
सागर जी महाराज शिविर में शामिल लोगों को दिए मुनि श्री ने कहा अपने मन को और मानसिक शक्ति को पहचानो आत्मविश्वास को जागृत कर अपने मन की धाराओं को दुरुस्त करो किसी भी कार्य को टूटी हुए मन बोझिल मनसे मत कीजिएगा हर कार्य उत्साह उमंग से करो भाग्य साथ दे या ना दे परंतु जब तक आपके भीतर ताकत है तब तक अंतिम क्षण तक मेहनत करते रहे आप अवश्य हर कार्य में सफल होंगे अपने उद्गार मैं कहां अच्छा नजरिया अच्छी सोच आत्मविश्वास कार्य योजना और कठिन परिश्रम यह सफल जीवन के आधार हैं झुलक श्री चंद्रदत्त सागर जी ने कहा बेहतर नजरिया बनाने के लिए औरों में अच्छाइयां तलाशो हर किसी में अच्छाइयां देखो दोष बुराई नहीं देखो अगर हम किसी एक गलत बात पर अपना ध्यान केंद्रित कर बैठे तो 99 अच्छाइयों से वंचित रह सकते हैं शिविर के दौरान उपस्थित लोगों ने सामूहिक अर्थ समर्पण एवं जिनवाणी वंदना की सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित शिविर मैं रोज उत्साह प्रभावना बढ़ती जा रही हैIMG-20220517-WA0107.jpgIMG-20220517-WA0108.jpgIMG-20220517-WA0105.jpg