वैशाख माह की पूर्णिमा पर बांदकपुर में उमड़ा जनसैलाब,

in #jabera2 years ago

वैशाख माह की पूर्णिमा पर बांदकपुर में उमड़ा जनसैलाब,IMG-20220516-WA0106.jpg पुलिस ने बनाई व्यवस्था
जबेरा। बुंदेलखंड अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में आज वैशाख माह की पूर्णिमा पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, अलसुबह से ही भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक करने के लिए लोगों की कतारें लग गई और यह क्रम दोपहर तक लगातार जारी रहा। आज वैशाख पूर्णिमा पर भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन कमेटी एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में ही तैयारियां कर ली गई थी, वही इस पर्व पर मुख्य द्वार को बंद कर छोटे द्वार से भक्तों को प्रवेश एवं निकासी दी गयी, वहीं पश्चिमी द्वार से भी भक्तों का प्रवेश लगातार जारी रहा। भक्तों ने भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया वहीं मंदिर में दीपदान कर कथा का श्रवण किया। इसी के साथ इस पर्व पर अनेक संस्कार भी मंदिर में संपन्न हुए। भक्तों की भारी भीड़ का क्रम दोपहर तक जारी रहा, वहीं शाम को भी भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया जिसके दर्शन करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। वहीं सभी ने विशेष श्रृंगार किए हुए भगवान जागेश्वर नाथ एवं मां पार्वती के दर्शन किए। रात्रि कालीन आरती में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। वैशाख माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व होने की वजह से आज दिनभर विविध धार्मिक आयोजन मंदिर में चलते रहे।IMG-20220516-WA0101.jpgIMG-20220516-WA0099.jpgScreenshot_2022-05-16-20-08-29-574_com.whatsapp.jpg