तेंदूखेड़ा जबेरा ब्लॉक में पांचवें दिन भी बारिश से नहीं तपा नौतपा,

in #jabera2 years ago

तेंदूखेड़ा जबेरा ब्लॉक में पांचवें दिन भी बारिश से नहीं तपा नौतपा,
जबेराIMG_20220529_204139.jpg
जबेरा तेंदूखेड़ा के अधिकांश गांव में लगातार पांचवें दिन भी तेज हवाओं गरज चमक के साथ बारिश का क्रम जारी है नौतपा ने इस बार बिना तपे ही 5 दिन निकाल दिए हैं। शुरुआती के दिनों में बारिश होती जा रही है, जबकि पांचवे दिन भी हवाओं के साथ बादलों का जमघट लगा रहा। और दोपहर से शाम तक कहीं रुक रुक कर तो कहीं तेज बारिश हुई है क्षेत्र में बिगड़े मौसम के मिजाज के साथ आसमान में छाए बादलों की वजह से अब भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। हालांकि दिन तेज धूप छाँव खेल चलता रहता है बीच-बीच में बारिश फिर तेज धूप निकलने से क्षेत्रवासियों का उमस से बुराहाल रहा। नौतपा में अब तक क्षेत्रः का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा है, जबकि पिछले वर्षों में नौतपा की तेज गर्मी के खौफ के बीच सड़कों पर सन्नााटा पसर जाता था। नौतपा इस बार बिना तपे ही चुपचाप निकल रहा है। नौतपा के पहले दिन से बूंदाबांदी दूसरे दिन वारिश के झोंके तूफान तीसरे चौथे पांचवे दिन मानसून जैसी बारिश खेतों में ग्रीष्मकालीन फसलों को जरूर फायदेमंद साबित हो रही है लेकिन से अधिक तेज बारिश हुई तो मूंग उड़द की फसलों को नुस्कान होने की संभावनाओं के बीच किसान जरूर चिंतित नजर आ रहा हैIMG_20220529_204124.jpgIMG_20220529_204109.jpg