समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म: एसपी

in #jabera2 years ago

समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म: एसपी
जबेरा1667486839190.jpg
नोहटा थाना क्षेत्र की बनवार पुलिस चौकी के दूरस्थ आदिवासी गांव गोला पट्टी पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने पहुंचकर ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं गोला पट्टी में घटित नशेड़ी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या जैसे अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश आदि जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर बनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे बड़ी संख्या में ग्रामीणों पत्रकारों मैं आशीष जैन रानू खान अभिषेक खरे की मौजूदगी रहीIMG-20221103-WA0121.jpgIMG-20221103-WA0120.jpg