जबेरा में डेंगू बीमारी के बचाव हेतु डेंगू रथ रवाना किया गया।

in #jabera2 years ago

जबेरा में डेंगू बीमारी के बचाव हेतु डेंगू रथ रवाना किया गया।IMG-20220529-WA0079.jpg
जबेरा
जिला मलेरिया अधिकारी हमोह के आदेशानुसार बीएमओ जबेरा डाॅ. डी के राय मार्ग निर्देशन में डेंगू पखवाड़ा के अन्तर्गत ब्लाॅक जबेरा में डेंगू बीमारी के बचाव हेतु डेंगू रथ रवाना किया गया। यह रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगो को डेंगू रोग के संबंध में बचाव के उपाय बतलाये जा रहे है। इसके साथ ही डेंगू प्रभावित वार्डों में टीम द्वारा लार्वा सर्वे किया गया। लार्वा कैसे होते हैं और घर में कहाँ-कहा पैदा होते हैं इसकी जानकारी मलेरिया निरीक्षक लीलाधर अहिरखाल जबेरा एवं टीम के सदस्य संतोष ठाकुर, लखनलाल तिवारी, कमलेश अहिरवार, दुलपत कुशवाहा, सुन्दरलात सेन द्वारा दी गयी। डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए टीम द्वारा जगह-जगह पर दवा का छिड़काव भी किया गया। टीम के सभी सदस्यों द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।IMG-20220529-WA0078.jpgIMG-20220529-WA0081.jpgIMG-20220529-WA0083.jpg