गुणवत्ता विहीन सडक व पुलिया की शिकायत

in #jabera2 years ago

गुणवत्ता विहीन सडक व पुलिया की शिकायत IMG-20220517-WA0104.jpgलेकर कलेक्टर के पास पहुंचे ग्रामीण
जबेरा। सड़क बिजली पानी की मूलभूत सुविधा देने के लिए सरकार लाख प्रयास करती है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार इसी में ही पलीता लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ मामला जनपद जबेरा के ग्राम कोंरता में सामने आ रहा है। जबेरा से कोंरता तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया, अब इस सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का कहीं ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसी बात की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने एक आवेदन कलेक्टर को सौंप कर इस ओर कार्यवाही करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जबेरा से कोंरता तक बनाई गई सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें चौधरी मोहल्ला, तलैया के पास एवं मंदिर चौराहा के पास गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है। जिससे अभी से गिट्टी उखड़ गई है और पुरानी सड़क बाहर आ गई है। वहीं तलैया के पास ठेकेदार द्वारा पुरानी पुलिया बंद कर दी गई है और नई पुलिया का निर्माण नहीं किया गया है जिससे पटेल मोहल्ला, झिरिया मोहल्ला, हनुमान मंदिर के पास, विश्वकर्मा मोहल्ला आदि में बरसात के मौसम में पानी निकासी ना होने की वजह से पानी भरा रहेगा और यह गंदा पानी बीमारियों को आमंत्रण देगा, इसी के साथ लोगों को भी अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इन ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर सड़क सुधार कार्य करवाने एवं नई पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की है। आवेदन सौंपने वालों में राज बहादुर राय, आनंद कुमार, सविता राय, श्री राम, अभिलाषा राय आदि शामिल थे