उज्जैन महाकाल पत्रकारों को महाकाल दर्शन की विशेष सुविधा

in #damoh2 years ago

उज्जैन महाकाल पत्रकारों को महाकाल दर्शन की विशेष सुविधाIMG_20220521_143429.jpg, जरूरी होगा प्रेस कार्ड
दमोह
उज्जैन महाकाल दर्शन की इच्छा रखने वाले पत्रकारों के लिए खुशखबरी वाली खवर है । दरअसल महाकाल के दर्शनों के लिए जनंसपर्क के द्वारा नई व्यवस्था की गई है जिसके लिए अब पत्रकार अपने परिवार के साथ महाकाल में बाबा के दर्शन कर पाएंगे। ​आपको बता दें बाहर से आने वाले पत्रकार व स्थानीय मीडिया संस्थान/ चैनल के बाहर से आने वाले पत्रकार गण अपने संस्थान की आईडी पर स्वयं व स्वयं के परिजनों में शामिल जैसे पत्नी, बच्चे, माता पिता, बहन, बहनोई, काका व उनके बच्चे शामिल हैं। इन सभी को दर्शन कराने के लिए आग्रह किया जा सकता है।

जनसंपर्क कार्यालय से संपर्क के बाद यह व्यवस्था होगी पत्रकारों के दर्शन व्यवस्था के लिये संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के श्री एसके उज्जैनिया (9425379653) से सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा श्री एसके सोनी (9827762060) से दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक (अवकाश के दिनों में भी) सम्पर्क किया जा सकेगा। अगर आप भस्मारती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए सभी परिजनों का पहचान पत्र अनिवार्य होगा। यदि आप परिवार के साथ दर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए परिजनों में से किसी एक का आधार कार्ड/पहचान पत्र अनिवार्य होगा। स्थानीय पत्रकारों के लिए दोनों प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए प्रेस कार्ड भी मान्य होंगे।IMG_20220521_143444.jpg