बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण, प्यास से मवेशी तोड़ रहे दम

in #jabera2 years ago

बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीणIMG_20220514_160828.jpg, वहीं पानी के अभाव में 5 मवेशियों ने तोड़ा दम
बनवार। जनपद क्षेत्र जबेरा की ग्राम पंचायत चौरई के ग्राम खमरिया में जल संकट विकराल रूप ले चुका है, यहां के बाशिंदे पानी के लिए तरस रहे हैं। कोई बड़ा जल स्रोत ना होने की वजह से बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। करीब 500 लोगों की आबादी वाले इस गांव में वर्तमान में पानी का संकट चल रहा है, वही मवेशियों के लिए भी पानी का कोई स्थाई स्रोत नहीं है और नालियों का गंदा पानी वह पी रहे हैं। यही वजह रही कि 5 गाय पानी के अभाव में दम तोड़ चुकी है। ग्राम खमरिया में एक हैंडपंप है जिसमें 1 घंटे में एक बाल्टी पानी आ पाता है लेकिन उसे चलाने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है। यहां से ग्राम वासियों ने पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर पानी की समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन जो रिपोर्ट यहां के अधिकारियों ने बना कर दी उससे संकट तो दूर नहीं हुआ बल्कि मवेशियों की मौत हो गयी। इस ग्राम का वसंत राय कुछ समाजसेवियों ने जायजा भी लिया और उनके द्वारा इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को देने की बात कही, इन सभी का कहना था कि ग्राम में पानी का संकट है और 5 मवेशी पानी के अभाव में दम तोड़ गए हैं जिनके शव वहीं पड़े हुए हैं। अभी भीषण गर्मी का दौर जारी है और करीब 1 माह तक बारिश होने के की संभावना भी नहीं है ऐसे में यहां के लोगों का पानी के बिना जीना दूभर हो जाएगा। ग्राम वासियों की मांग है कि ग्राम में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए या कोई स्थाई व्यवस्था बनाई जाए जिससे जल संकट दूर हो सके और मवेशियों के लिए भी पानी उपलब्ध हो सके।IMG_20220514_160759.jpgIMG_20220514_160746.jpgIMG_20220514_160733.jpg