अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस परिवार को वात्सल्य की सीख

in #jabera2 years ago

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, मुनि श्री ने दी परिवार को वात्सल्य की सीख
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर परिवार को वात्सल्य की सीख दी धर्म की शुरुआत परिवार से होती है जो आप संतो से मंदिर से सीखते हैं वैसा व्यवहार प्रेम वात्सल्य आप परिवार में प्रत्येक सदस्य के साथ करो उक्त उदगार मुनि श्री सुदत सागर जी महाराज ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर व्यक्त किए उन्होंने कहा परिवार में सुख उल्लास प्रेम है तो धर्म पूजा पाठ धार्मिक क्रियाओं में मन लगता है इसलिए हमेशा परिवार मैं ऐसा व्यवहार करो जो तुम्हें अपने लिए पसंद हो जो व्यवहार हमें स्वयं के लिए पसंद नहीं वह दूसरों के साथ कदापि नही करो छुलक श्री चंद्रदत्त सागर जी ने कहा परिवार में भोजन और भजन एक साथ करने से संबंध अच्छे बने रहते हैं 7 बार में एक आठवां वार परिवार है परिवार के बिना कुछ भी नहीं और पारिवारिक संबंध प्रेम सहनशीलता से सुनने से बनते है कभी टूटते नहीं एक दूसरे की बात स्वीकार करो एक दूसरे को समय दो जब आपस मैं बैठे हो तो मोबाइल बंद सायलेंट रखो बस संबोधनव् से अच्छा संबंध अच्छा रहेगा अगर दूसरे गलती हो जाए तो क्षमा मांग लो और दूसरों से गलती हो तो तुम इग्नोर कर दो बस बच्चों को प्रेम वात्सल्य दो और बड़ों का सम्मान आज्ञा का पालन करो परिवार कभी नहीं टूटेगा हमेशा प्रेम वात्सल्य में रहेगा झुक के रहो वात्सल्य से रहने की बात स्वीकार कर अपनाने की सहमति दो धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर का संयोजन श्री दिगंबर जैन समाज झलोंन के द्वारा किया जा रहा हैIMG-20220515-WA0076.jpg