परास‌ई में छाया जल संकट, 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने विवश हैं ग्रामीण

in #jabera2 years ago

ग्राम परास‌ई में छाया जल संकट, 3 किलोमीटर दूर से पानी लाने विवश हैं ग्रामीणIMG-20220529-WA0070.jpg
जबेरा । जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत परासई में पेयजल की समस्या विकराल होती जा रही है। पानी उपलब्ध ना होने से यहां के निवासी ग्राम पंचायत परासई से तीन किलोमीटर दूर पानी लाने को मजबूर है। तीन हजार आवादी वाले इस ग्राम के‌ लोगों को सुबह से शाम तक पानी की तलाश में भटकना पड रहा है। यहां के लोग महुआ घाट के कटंगी पुलिया के पास लगे हेडपंप से पानी लाते है। ग्राम परासी में महज एक हैडपंप है जिस पर पानी की आस मे सुबह शाम तक लोग बैठे रहते हैं। ग्रामीण मनीष कुमार, फागू आदिवासी, अजय रैकवार ने बताया हम लोग ग्राम पंचायत परासई से तीन किलोमीटर दूर कटंगी पुलिया हेडपंप से पानी लेने आते हैं। परासई में पेयजल उपलब्ध नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है।