सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिला पंचायत सदस्या गंदगी का आलम देख जताई नाराजगी

in #jabera2 years ago

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जिला पंचायत सदस्या गंदगी का आलम देख जताई नाराजगी
शिक्षा और स्वास्थ्य तो बेहतर बनाने के लिए इन सभी समस्याओं को जिला पंचायत की बैठक में उठाने की बात कही
जबेराIMG-20220902-WA0130.jpg
जिला पंचायत सदस्या जबेरा श्रीमति रजनी ठाकुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची इस दौरान केंद्र में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मरीजों द्वारा कई स्वास्थ्य सुविधाओ के अभाव की शिकायतें प्राप्त हुई जिला पंचायत सदस्य बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंदगी का आलम मरीजों को सुविधाओं के अभाव देखा गया जिसको लेकर 6 सितंबर को जिला पंचायत की बैठक में यह तमाम मुद्दे उठाए जाएंगे और अस्पताल की साफ सफाई सहित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास किया जाएगा जिसके पश्चात जबेरा महाविद्यालय पहुंच कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसके चलते महाविद्यालय मैं लगे जिम को तत्काल चालू करवाने सहित महाविद्यालय मे नियमित प्रोफेसरों की उपस्थिति पर जोर दिया वही महाविद्यालय असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु जबेरा पुलिस को सूचित या और असामाजिक तत्व पर सख्ती से निपटने की हिदायत दी गौरतलब हो जिला पंचायत सदस्य के द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर इसी तरह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जबेरा महाविद्यालय का निरीक्षण करने की बात कहीं गई हैIMG-20220902-WA0131.jpgIMG-20220902-WA0132.jpgIMG-20220902-WA0133.jpgIMG-20220902-WA0134.jpgIMG-20220902-WA0135.jpgIMG-20220902-WA0129.jpgIMG-20220902-WA0128.jpg