नोहटा विद्युत मंडल ऑफिस पहुंची महिलाएं देर तक किया हंगामा

in #jabera2 years ago

नोहटा विद्युत मंडल ऑफिस पहुंची महिलाएं

विद्युत कटौती ब बिजली कनेक्शन की लिए किया हंगामा

जबेरा - भीषण गर्मी मैं अघोषित कटौती के साथ विद्युत विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं।ऐसे ही कुछ हालातों से परेशान नोहटा क्षेत्र की महिलाओं ने बिजली कार्यालय के बाहर और भीतर देर तक हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया दमोह जिले की नोहटा एमपीवी सब स्टेशन पर लगभग 40 से 50 महिलाओं द्वारा उनके घरों की बिजली चालू करने की समस्याओं को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। हंगामे में महिलाओं ने कर्मचारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। महिलाओं का कहना था लगभग 3 माह से हमारे घर की बिजली बंद है वहीं आसपास के लोगों की बिजली लगातार चालू है। इस संबंध में जानकारी लगते ही नोहटा महिला समाजसेवी दीपा उर्फ बिट्टू जैन, पुरुषोत्तम राय के द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी को समझाइश दी गई उसके बावजूद भी महिलाएं नहीं समझी। उसी समय भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रमेश यादव भी मौके पर पहुंच गए उनके द्वारा बताया गया कि इन महिलाओं की समस्या का निराकरण अति शीघ्र निकाला जाए ।वही इस संबंध में जब एमपी के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना था कि इनके बिजली के बिल बकाया है जिसके चलते इनकी लाइट काटी गई है जैसे ही यह बिजली का बिल भुगतान कर देंगी अति शीघ्र लाइट चालू कर दी जाएगी। इतनी बात होने के बावजूद भी महिलाएं अपनी लाइट चालू कराने की बात को लेकर ऑडी रहें। एवं वही चक्का जाम जैसी स्थिति बनने की नौबत आ गई ।इसकी जानकारी लगते ही नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान द्वारा एक टीम को एमपी बी ऑफिस भेजा गया एवं महिलाओं को समझाएं देने के बाद लाइट चालू कराने का आश्वासन दिया गया तभी महिलाएं कहीं जाकर अपने घरों को वापस गई।IMG-20220602-WA0003.jpgIMG-20220602-WA0002.jpgIMG-20220602-WA0000.jpg