सिंग्रामपुर में मनाया गया वीरांगना का बलिदान दिवस

in #jabera2 years ago

सिंग्रामपुर में मनाया गया वीरांगना का बलिदान दिवस
जबेरा IMG-20220624-WA0025.jpg
सभी वर्गों के लोगों ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
विधायक जबेरा ने प्रतिमा स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
शौर्य व स्वाभिमान के स्वर्णिम युग की रानी दुर्गावती का 458 वां बलिदान दिवस आज को सिंग्रामपुर में देश भक्ति पूर्ण में माहौल मे मनाया गया। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आचार संहिता के चलते कोई बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए और सभी ने अलग-अलग प्रतिमा स्थल पहुंचकर वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गोंडवाना समाज के द्वारा
सिंग्रामपुर में सबसे पहले राजा दलपत शाह वीरांगना रानी दुर्गा के पति समाधि स्थल पर राजगौड़ समाज के व अन्य समाजों के लोग पहुंचे। जहां पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां सभी ने बारी-बारी से रानी दुर्गावती प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान क्षत्रिय राजगौड़ समाज के वक्ताओं ने रानी दुर्गावती की शौर्य गाथा पर अपनी बात रखी इस अवसर पर क्षत्रिय गोंडवाना समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे वहीं जबेरा विधायक धर्मेश लोधी ने सर्वप्रथम पहुंचकर रानी के चरणों में आदरांजलि अर्पित करने कीIMG-20220624-WA0011.jpg