12 दिन के बाद रखे गये नये विद्युत ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

in #jabera2 years ago

Wortheum की खवर असर
12 दिन के बाद रखे गये नये विद्युत ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
जबेरा। जनपद क्षेत्र जबेरा में विद्युत व्यवस्था सुचारू ढंग से कार्य नहीं कर रही है, वजह साफ है यहां पर अधिकारी उपभोक्ताओं की परेशानियों को नहीं समझ रहे हैं। बनवार विद्युत वितरण केंद्र के ठीक सामने बांदकपुर तिराहा पर 100 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर बीते 12 दिनों से नहीं बदला गया था। खराब ट्रांसफार्मर विद्युत कर्मी खोल कर ले गए थे लेकिन उसके बाद ट्रांसफार्मर रखने की सुध किसी ने नहीं ली। वहीं ग्राम घटकुंआ में भी 65 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर 15 दिनों से खराब पड़ा था उसे भी नहीं बदला गया था, इन दोनों खबरों wortheumIMG_20220602_122727.jpg पर प्रमुखता से दिखाया गया , तब अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए आज दोनों जगह नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाए। आज दिनभर दोनों जगह पर विद्युत कर्मी कार्य करते नजर आए और शाम तक विद्युत प्रवाह चालू हो गया। विद्युत प्रवाह चालू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली क्योंकि इस भीषण उमस भरी गर्मी में लोगों का बुरा हाल था, वहीं विद्युत सप्लाई बंद रहने से सारे काम ठप पड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसे तुरंत ही बदलवाने देना चाहिए जिससे आम जनमानस को परेशानी ना हो।IMG_20220602_122705.jpgIMG_20220602_122652.jpg