G-20 सम्मेलन से पहले Russia पर India के रूख का Indonesia ने किया सर्मथन | Joko Vidodo

in #international2 years ago

widodo-sixteen_nine.jpg

विडोडो ने कहा- उनमें और मोदी हैं समानताएं
मोदी और विडोडो ने 2014 में देश की सत्ताएं संभाली थीं
इंडोनेशिया की राजधानी बाली में इस साल नवंबर में G-20 सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें कई वैश्विक नेता शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो खुद को वैश्विक शांतिदूत के तौर पर पेश कर रहे हैं.

विडोडो ने 'द हिंदू' को दिए इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई मौजूदा वैश्विक घटनाक्रमों पर बात की. उन्होंने रूस पर भारत और इंडोनेशिया के रुख का भी समर्थन किया.

इंडोनेशिया की तरह भारत ने भी यूक्रेन हमले को लेकर रूस की निंदा से परहेज किया है और रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों का समर्थन नहीं किया. ऐसे में क्या G-20 में ऐसे देशों के लिए भी जगह है, जिनकी रूस, यूक्रेन हमले को लेकर गुटनिरपेक्ष स्थिति है? इस सवाल के जवाब में विडोडो ने कहा, "हम सभी को एक साथ बैठना चाहिए, फिर चाहे आप किसी भी ब्लॉक या गुट के हो. सबसे जरूरी यह है कि हमें अपने अहं को कम कर मानवता को बचाने, खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा जैसे मामलों को प्राथमिकता देने की जरूरत है

Sort:  

आपकी पोस्ट लाइक कर दी है आप भी हमारी पोस्ट को लाइक करें

Okay