अधीक्षक ने PHC व ANM सेंटर का किया निरीक्षण

सेमरियावां।संतकबीरनगर
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के अधीक्षक डा. सुरेश चन्द्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व एएनएम सेंटर दुधारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित एक कर्मचारी पर कार्रवाई किए जाने का संकेत दिया है इसके बाद एएनम सेंटर पहुंचे अधीक्षक ने प्रसव सम्बन्धी सुविधाओं का जायजा लिया जहाँ एएनएम द्वारा मंत्र ऐप पर प्रसव संबंधी सूचना अपडेट नहीं करने पर नाराजगी जताई।
लगभग 11 बजें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुधारा पहुंचे अधीक्षक डा. सुरेश चन्द्रा ने
महिला वार्ड, लेबर रूम, पैथोलॉजी कक्ष, नर्स ड्यूटी कक्ष, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य कक्षों की जांच की। पीएचसी में फ्रीजर, इंटवर्टर तथा बिजली की व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं उनका इंडेंट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने ड्यूटी से गायब एनएमए रवि कुमार गुप्ता को अनुपस्थित करते हुए कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसके बाद उन्होंने एएनएम सेंटर पर पहुंचकर प्रसव सम्बन्धी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एएनएम संध्या दूबे से मंत्र ऐप पर प्रसव संबंधी सूचना को अपडेट्स नही करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्यो को पूरा करे कार्यो शिथिलता बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान बीपीएम राजेश कुमार पाण्डेय, बीपीएम राजेश कुमार पाण्डेय, टीकाकरण अधिकारी मुहम्मद कौसर खान, फार्मासिस्ट खान अतहर इनाम, डा. फिरदौस नाजिम, पुष्पा, पूनम, राम लौट. एल.ए आदि मौजूद रहे।