झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

Screenshot_2022-09-15-21-49-39-30_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

सेमरियावां।संतकबीरनगर
दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले उठे हैं और खेत में खड़ी धान की फसल तैयार होने की उनकी उम्मीदे बड़ गयी हैं।
बता दे कि धान रोपाई के बाद से ही कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही थी जहां कुछ किसानों के पास संसाधन थे जिससे वह लोग धान की फसल को समय-समय पर पानी देकर फसल को सूखे से बचाने की कोशिश कर रहे थे तो वही जिले के सर्वाधिक किसान बारिश की उम्मीद पर थे मानसून की बेरुखी से धान की फसल लगभग डूबने के खगार पर थी। और जिले को सूखाग्रस्त करने की मांग भी तेज हो रही थी। ऐसे में ईश्वर ने किसानों की मनोकामनाएं को सुना और दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से खेत में खड़ी धान की फसलो के तैयार होने की किसानों उम्मीदे जगी दी हैं। क्षेत्रीय किसान इश्तियाक अहमद, बाकर हुसैन, अबूउमर, बबलू, वलीउल्लाह, जाफर हुसैन, रमेश चौधरी सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि वैसे मानसून की बेरूखी से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं लेकिन दो दिन से हो रही बारिश से धान की फसल होने की कुछ उम्मीद जग गयी हैं इसी तरह कुछ दिनों तक ईश्वर हम किसानों पर मेहरबान रहे तो शायद धान की फसल की लागत मिल जाये।