छल पूर्वक चेक लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज

IMG_20220912_221416.jpg

संतकबीरनगर-
थाना दुधारा क्षेत्र के दरियाबाद निवासी अब्दुल बारी ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति पर ट्रस्ट के कागजात तथा हस्ताक्षर किए गए चेक ले लेने तथा छलपूर्वक चेक को बैंक में लगाकर पैसा निकालने का आरोप लगाया है। मुकामी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है।
दुधारा थाना क्षेत्र के गांव दरियाबाद निवासी अब्दुल बारी पुत्र फतहुल्लाह ने मुकामी पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि प्रार्थी जामिया एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन दरियाबाद का मुख्य ट्रस्टी है प्रार्थी का खाता संख्या 33768186113 भारतीय स्टेट बैंक सेमरियावां में है। प्रार्थी के वकील मुहम्मद असद खान पुत्र अज्ञात निवासी चैंबर नंबर 35 द्वितीय तल न्यू बिल्डिंग डिस्ट्रिक्ट कोर्ट थाना कोतवाली गाजियाबाद जनपद गाजियाबाद जो प्रार्थी के कई वर्षों से व्यक्तिगत मुकदमे व अन्य कार्य देखते थे 2014 से 2018 के बीच इनका मेरे घर दरियाबाद कई बार आना जाना हुआ। इसी बीच हमने ट्रस्ट के विषय में जानकारी लेना चाहा इस पर उन्होंने कहा कि हम सारे काम करवा देंगे। इसी विश्वास के सामान्य अनुक्रम में ट्रस्ट के कागजात व चेक हस्ताक्षर किए हुए उनके पास रखे हुए थे। कागजात व चेक मांगने पर बहाना कर रहे हैं। दिनांक 7 सितंबर 2022 को दो चेक 027919 तथा 027931 को बैंक में भुगतान के लिए लगा दिया गया। जानकारी होने पर मैंने शाखा प्रबंधक से भुगतान रोकवा दिया।
दुधारा थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुअसं 359/22 धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।