सूफी निजामुद्दीन का दसवां उर्स 25 नवम्बर को

IMG_20220912_221416.jpg

संतकबीरनगर:-
प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग व इस्लामिक विद्वान हजरत सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन बरकाती का दसवां उर्स 25 नवम्बर को क्षेत्र के गांव अगया स्थित खानकाहे निजामिया पर आयोजित किया गया है। हजरत सूफी मुहम्मद निजामुद्दीन एक बड़े आलिमेदीन और सूफी बुजुर्ग के रूप में प्रसिद्ध थे। जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के अलावा पाकिस्तान, बंगलादेश एवं खाड़ी देशों में उनके अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
सज्जादानशीन मौलाना हबीबुर्रहमान के साहबजादे तथा आल इंडिया बज्मे निजामी के जनरल सेक्रेटरी मौलाना जियाउल मुस्तफा निजामी ने बताया कि 25 नवम्बर को सुबह में फजर की नमाज के बाद सूफी साहब की मज़ार पर कुरआन ख्वानी के साथ ही उर्स का कार्यक्रम शुरू होगा। दोपहर बाद जोहर की नमाज के बाद मज़ार पर चादरपोशी और गुलपोशी का सिलसिला शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा। रात में इशा की नमाज के बाद निजामी कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। 26 नवम्बर को सुबह फजर की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी व हल्क-ए ज़िक्र तथा आठ बजे कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन होगा।