वयोवृद्ध कलाकार राजा दशरथ ( बृजमोहन जी तिवाड़ी) श्री नव युवक विजय नाट्य परिषद्* के द्वारा सम्मान

in #nohar2 years ago

नोहर रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुमन ओझा व मंत्री हरदत्त सैनी ने रामलीला के वयोवृद्ध कलाकार श्रीमान् बृजमोहन तिवाड़ी का घर जाकर किया सम्मान*
श्री बृजमोहन जी तिवाड़ीei_1664059495302-removebg-preview.png (चाय के व्यापारी) रामलीला मंच के एक समर्पित और श्रेष्ठतम कलाकार रहे हैं*
श्री नव युवक विजय नाट्य परिषद्* के द्वारा मंच के पूराने कलाकारों को सम्मानित करने की कड़ी में आज रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुमन ओझा व मंत्री हरदत सैनी ने इसी मंच के पूराने प्रसिद्ध वयोवृद्ध कलाकार श्रीमान् बृजमोहन जी तिवाड़ी को उनके घर जाकर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। श्रीमान् तिवाड़ी जी अपने समय के उत्कृष्ट कलाकारों में से एक थे। जब वे राजा दशरथ व राजा जनक का चरित्र (पार्ट) मंचित करते थे तो मंच सजीव हो उठता था। उस समय आस-पास के गांवों से बहुत सारे लोग रामलीला देखने आते थे। दर्शकों से खचाखच भरा रामलीला मैदान कलाकारों के संवाद सुनकर हिलोरें ले उठता था और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंजायमान हो जाता था। जब रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रीमान् ओझा जी मंत्री श्रीमान् सैनी जी के साथ श्री बृजमोहन जी के घर गये तो वे अपनी शारीरिक वृद्धावस्था स्थिति को बताते हुए रामलीला से संबंधित अपने संस्मरण साझा करने लगे। श्रीमान् तिवाड़ी जी अपनी युवा अवस्था में कड़कदार काली मूछें, सफारी सूट पहनने वाले एक रोबदार व्यक्तित्व के धनी थे। आज भी उनकी वाणी में मां सरस्वती का आशीर्वाद देखा गया। उन्हें देखकर स्पष्ट हो रहा था कि उन्होंने रामलीला में पार्ट करके रामलीला को केवल खेला ही नहीं बल्की रामलीला को जीया हैं। रामलीला उनकी नश-नश में रक्त के प्रवाह के साथ बह रही है। कलाकार चाहे रोबदार व कड़क दिखाई दे किन्तु वास्तविक रूप में वह संवेदनशील और भावुक व्यक्तित्व वाला व्यक्ति होता है जो अन्दर से कोमल और सहृद्य होता है। आज ऐसे व्यक्तित्व से सानिध्य पाकर रामलीला का इतिहास सजीव सा हो उठा। उन्होंने बताया कि रामलीला के संवाद (डायलोग) उन्हें आज भी अच्छी तरह से याद है। उन्होंने रामलीला कमेटी अध्यक्ष को कहा कि एक स्पीकर का मुंह उनके घर की तरफ कर दें ताकि वो रामलीला के मंचन को घर बैठे सही ढ़ंग से सुन सके। इसके पश्चात् उन्होंने रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रीमान् ओझा जी को पूरी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की सलाह देते हुए सफल संचालन का आशीर्वाद दिया। इनसे पूर्व रामलीला कमेटी द्वारा इस मंच के पूराने वयोवृद्ध कलाकारों में श्री वीरभान सुखेजा (रावण/जनक), श्री सन्तलाल तिवाड़ी (लक्ष्मण), श्री तोलाराम पाण्डिया (राम) और श्री सन्तोष तिवाड़ी (हनुमान) को भी सम्मानित किया जा चुका है। (किशन सैनी नोहर)