ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 सितंबर से

in #nohar2 years ago

ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 सितंबर सेNPIC-2022829135136.jpg, जिले भर से 784 खिलाड़ियों की 70 टीमें लेंगी हिस्सा

जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी स्टेडियम में 29 सितंबर को सुबह 9 बजे होगा उद्घाटन समारोह

हनुमानगढ़, 24 सितंबर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 29 सितंबर को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के जिला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। सफल आयोजन को लेकर अलग अलग कार्यों हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त कर प्रशासनिक अधिकारियों की कुल 13 टीमें बनाई गई हैं। एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

30 सितंबर को सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को एडीईओ श्री रणवीर शर्मा ने डीईओ कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर सांस्कृतिक संध्या को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। बैठक में सीबीईओ श्रीमती सीमा भल्ला, जोडकियां स्कूल प्रिंसिपल श्री पवन कौशिक, टाउन फोर्ट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू यादव, व्याख्याता श्रीमती पूनम, वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती वीना शर्मा, टाउन बालिका स्कूल से श्रीमती वीरपाल कौर,कोहला स्कूल से श्रीमती उषा रानी, जोड़कियां से श्रीमती कृष्णा कुमारी, मक्कासर से श्रीमती रश्मि, महात्मा गांधी स्कूल कैनाल कॉलोनी से श्रीमती राजवीर कौर इत्यादि उपस्थित रहे।

जिला मुख्यालय पर 70 टीमों के 784 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

जिला खेलकूद अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले के सभी ब्लॉक से कुल 784 खिलाड़ियों की 70 टीमें भाग लेंगी। जिनमें सर्वाधिक 196 खिलाड़ी टेनिल बॉल क्रिकेट में, कबड्डी और हॉकी में 168-168 खिलाड़ी,वॉलीबॉल में 112, खो-खो में 84 और शूटिंग वॉलीबॉल में 56 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं कुल 70 टीमों में से हॉकी, वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट बॉल और कबड्डी की 14-14 टीमें और खो-खो व शूटिंग बॉल में 7-7 टीमें बनाई गई हैं। जिला स्तर पर विजेता टीमें 10 से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पुरूष वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन स्थित बैबी हैप्पी कॉलेज व पुलकित कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताएं सभी वर्ग में राजीव गांधी स्टेडियम में ही आयोजित की जाएंगी। जरूरत पड़ने पर गुरू हरिकिशन स्कूल का ग्राउंड काम में लिया जाएगा। इसे अतिरिक्त ग्राउंट के रूप में रखा गया है।