🔵 Old coin बायर के नाम पर सैकड़ों भोलीभाली जनता को हर दो मिनट में लगा रहे हैं बायर चुना

in #mirzapur2 years ago

IMG_20220524_170120.jpg▪️ नहीं हो पा रही हैं अब तक शासकीय व प्रशासनिक कोई कार्रवाई।
नित्यवार्ता डेस्क :
मीरजापुर। फेसबुक सहित यूट्यूब चैनल पर Old coin बायर के नाम से धडल्ले से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित नामीगिरामी लोगों की फोटोज लगा कर बायर अपने मोबाइल नंबर देकर पोस्ट कर रहे हैं कि ओल्ड क्वाईन और नोट सेल करें, बदले में हम देगें लाखों रुपए। इस प्रकार के प्रचार से सैकड़ों भोलीभाली जनता को हर दो मिनट में लगा रहे हैं बायर चुना। पुराने सिक्कों व नोटों का लाखों, करोड़ों रुपये देने का प्रलोभन देकर रजिस्ट्रेशन, सिकोर्टी, मेल चार्ज सहित जीएसटी के नाम पर जमकर कर रहे हैं धन उगाही। जब जनता फेसबुक सहित युट्यूब चैनलों पर बायरो के नंबरों से सम्पर्क करती हैं तो पहले 499/₹, 999/₹, 1100/₹, 1449/₹, 2550/₹ आरबीआई पेपर व फाईल चार्ज के नाम पर वसूली की जाती हैं, फिर सिकोर्टी, मेल चार्ज के नाम पर वसूली जारी रहता हैं। लालच में आकार जनता इनका शिकार होतीं हैं। किसी तरह मागे गए पैसों की अदायगी कर भी देती हैं तो जीएसटी के नाम पर 1℅-2℅ बसूलने का भी प्रयास किया जाता हैं। अनततोगत्वा भोलीभाली जनता को कुछ नहीं मिलता और ठगी का शिकार होते हुए शांत हो जाती हैं। यह खेल इन दिनों जोरों शोरों से फेसबुक सहित यूट्यूब चैनल पर चल रहा हैं। इस पर अकुंश नहीं लगया जा रहा हैं जिससे काफी लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। "नित्यवार्ता राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र" ने इस बिंदु को गहराई के साथ चिंतन करते हुए वास्तविकता का जनहितार्थ में एक पडताल शुरू किया। पडताल के क्रम में दर्जनों बायरो के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया तो असलियत सामने आई कि सभी बायर एक ही प्लेट फार्म पर मसगूल हैं शिर्फ़ धन उगाही। पहले तो अपने मोबाइल नंबर के ह्वाट्सएप पर सिक्कें, नोट की फोटोज मगाते हैं फिर लाखों, करोड़ों रुपये देने की बात करते हैं। जब जनता को अपने शातिर दिमाग से जाल मे फसा लेते हैं तो विभिन्न प्रकार के चार्ज के नाम पर वसूली शुरू हो जाती हैं। होता कुछ नहीं, लोग मागे गए धनो का भुगतान कर शिर्फ़ ठगी महसूस करते हैं। पडताल के क्रम में यही वास्तविक सच साबित हुआ। आवश्यकता इस बात की हैं कि संलिप्त इस प्रकार के कार्यों में फ्राड बायरो के विरुद्ध आरबीआई गवर्नर सहित केंद्र व प्रदेश की सरकार को प्रसाशनिक वैधानिक कार्रवाई किये जाने की। समय रहते यदि इन पर कार्रवाई सुनिश्चित होती हैं तो निश्चित ही एक बडे रैकेट का खुलासा सम्भव होगा व भोलीभाली जनता इन धोखाधड़ी करने वालों के शिकार से बच सकती हैं।
▪️ अपील-
जनहितार्थ "नित्यवार्ता राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र" परिवार आम जनमानस से अपील करता हैं कि पडताल के बाद स्पष्ट हुआ कि फेसबुक सहित यूट्यूब चैनल पर Old coin बायरो द्वारा डाली गई पोस्ट टोटल धोखाधड़ी से ओतप्रोत हैं। इन बायरो के धोखाधड़ी से कई परिवारों में अंतरकलह की स्थिति पैदा हो गई, इससे काफी लोग हतप्रद हैं। कृपया सावधानी बरतें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे लोग धोखाधड़ी से बचें।