लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई संपन्न

in #bhadohi2 years ago

IMG-20220527-WA0186.jpgनित्यवार्ता डेस्क :
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 31 मई, 2022 को प्रस्तावित वर्चुअल तरीके से लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के संबंध में बैठक मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष सभागार में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है इन योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को संतृप्तिकण सरकार का उद्देश्य है जिससे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तर पर, जिला स्तर पर, विकास खंड स्तर पर, प्रदेश के समस्त कृषि विज्ञान केंद्र पर एवं विभिन्न स्तर पर आयोजित की जाने वाली कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनों), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण और शहरी दोनों), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मण भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री वर्चुअल वार्तालाप करेंगे। उन्होंने बताया कि सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहेंगे। यह वर्चुअल वार्तालाप 9ः45 मिनट तक माननीय मुख्यमंत्री जी एवं 11ः00 बजे से 12ः15 बजे तक प्रधानमंत्री जी वार्तालाप करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले स्तर पर भजन संध्या स्थल को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाए योजना के लाभार्थी आसपास एवं नजदीक के हो जिससे आसानी से आ सके। उन्होंने कहा कि इसमें ग्राम प्रधानों को भी शामिल किया जाए जिससे कि आसानी होगा। उन्होंने कहा कि जिस सभागार या स्थल पर हो वहां बैठने की व्यवस्था, वेल्टीनेशन, एयर कूलिंग/एयर कंडीशनर के साथ उपयुक्त रूप से कवर हाल को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्थल के रूप में चुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ लाभार्थियों की बातचीत के लिए जिला मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की उचित सुविधाएं, टीवी/एलइडी स्क्रीन और पिए सिस्टम की व्यवस्था एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उपयुक्त कैमरा और माइक सिस्टम की व्यवस्था, राज्य/जिला स्तर के कार्यक्रमों के लिए गणमान्य व्यक्तियों को उपयुक्त स्थल से आमंत्रण पत्र भेजा जाना, समारोह के लाभार्थियों का चयन एवं आमंत्रण, लाभार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था, नाश्ता दोपहर का भोजन, पीने का पानी ओआरएस की व्यवस्था आवश्यकता के अनुसार होनी चाहिए। आमंत्रित लाभार्थियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं घर वापस जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा डॉक्टरों एवं एंबुलेंस की व्यवस्था सभी वर्चुअल केंद्रों पर रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चक, जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, जिला परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, राकेश कुमार सिंह एवं संबंधित समस्त खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।