जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक उत्पादन संगठनो (एफ0पी0ओ0) की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

in #mirzapur2 years ago

IMG-20220714-WA0261.jpg

  • एफ0पी0ओ0 के सदस्यो के द्वारा बैंको से सहयोग करने की मांग।
    नित्यवार्ता डेस्क :
    मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा एफ0पी0ओ0 को मार्केटिंग लिंकेज बारे में अच्छा नेवटर्क बनाने पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित एफ0पी0ओ0 के पदाधिकारियो के द्वारा अपने-अपने एफ0पी0ओ0 की सफलता की कहानी को एक दूसरे से बताया तथा उनसे जानकारी भी प्राप्त किया। बैठक में एफ0पी0ओ0 की सहायता से डेयरी का व्यवसाय जैसे दूध से खोआ बनाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे साथ ही इसका और अधिक मूल्य कैसे प्राप्त हो एवं सब्जियों के विपणन के बारे में बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। गैपुरा के एक एफ0पी0ओ0 के पदाधिकारी के द्वारा ऋण योजना में बैंको द्वारा सहयोग न करने की चर्चा पर जिलाधिकारी द्वारा प्रबन्धक लीड बैंक एवं प्रबन्धक नाबार्ड को निर्देशित किया गया कि बैंको को अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया जाय। बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, पवन कुमार प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कृषि वैज्ञानिक राम सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, जिले के समस्त कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक/प्रतिनिधि द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।