Zomato एड पर विवादः

in #hritikroshan2 years ago

th (1).jpg

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के एड में विश्व विख्यात मंदिर महाकाल (Mahakal Temple) को जोड़ने पर बवाल मच गया है। जोमैटो कंपनी का यह विज्ञापन एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। विज्ञापन में एक्टर ऋतिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) कह रहे हैं कि- थाली खाने का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इसको लेकर महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों ने विरोध दर्ज कराया है। पुजारियों ने कहा कि कंपनी और अभिनेता दोनों माफी मांगे। पुजारियों कहना है की महाकाल मंदिर किसी थाली की डिलीवरी नहीं करता है। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे। मंदिर के महेश पुजारी ने कहा – कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए की इससे किसी की भावना आहत ना हो। हिंदू समाज सहिष्णु है। वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। नॉनवेज डिलीवर करने वाली कंपनी में महाकाल नाम बर्दाश्त नहीं

पुजारी ने कहा कि नॉनवेज डिलीवर करने वाली कंपनी में महाकाल नाम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन किसी के मंगाने पर डिलीवरी करने का कोई प्रावधान नहीं है। यहां का भोजन पूर्ण रूप से शाकाहारी और सात्विक है । जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए । कंपनी ने हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाई हैं। हम इसका घोर विरोध करते हैं। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻