PM नरेंद्र मोदी ने 8 साल में कितना बदल दिया बनारस? 2014 से 2022 तक काशी नगरी

in #delhi2 years ago

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी से मैदान में उतरना तय किया। पीएम मोदी वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री चुने गए। पीएम आज 7 जुलाई गुरुवार को एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र में हैं और 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वाराणसी के विकास (Varanasi Development) से लेकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) तक शहर कितना बदल गया, देखिए तस्वीरों में...
दो बार से वाराणसी के सांसद हैं मोदी
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर सांसद वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ड्रीम प्रॉजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण और सौन्दर्यीकरण योजना पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रॉजेक्ट था। इसे मूर्त रूप देने के लिए योगी सरकार कैबिनेट की 9 बैठकें अलग अलग समय पर की गईं।

बाबा विश्वनाथ की दर पर जाते रहे मोदी
2014 में सांसद चुने जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ के दर पर जाते रहे।
विश्वनाथ कॉरिडोर से खिल उठी काशी
पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी कर दिया। मंदिर परिसर के नए और भव्य स्वरूप से काशी नगरी खिल उठी।वाराणसी को पावन पथ की सौगात
ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बाद PM मोदी अब वाराणसी को पावन पथ के तौर पर दूसरा तोहफा देने जा रहे हैं। काशी में हर साल होने वाली विभिन्न धार्मिक यात्राएं 102 मंदिरों से होकर गुजरती हैं। पावन पथ धार्मिक पर्यटन सर्किट इन्हीं मंदिरों को कवर करते हुए गुजरेगा। इनमें अष्टविनायक, विनाकया, द्वादश ज्योर्तिलिंग यात्रा, अष्ट भैरव, नवगौरी यात्रा शामिल हैं।देव दीपावली पर लेजर शो और आतिशबाजी
वाराणसी में देव दीपावली पर शिव की नगरी जगमगा उठी। खिड़किया घाट पर आतिशबाजी और चेतसिंह घाट पर लेजरशो के साथ ही लाखों की संख्या में दीप प्रज्जवलन हुआ।navbharat-times (3).jpg